रिपोर्ट – ब्यूरो
18 लाख का चेक चोरी कर खाता में ट्रान्सफर करने वाले अभियुक्तगण को महराजगंज जनपद की साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है मिली जानकारी के अनुसार भिटौलीथाना क्षेत्र के एक व्यवसायी के यहां काम करने वाले व्यक्ति ने व्यवसायी के ड्रावर से सिग्नेचर शुदा चेक को निकालकर आपस में सिग्नेचर कल दिनांक 12-9-2024 को नगर सहकारी बैंक शिकारपुर में 18 लाख के चेक को अपने खाते में ट्रान्सफर करने के लिए लगा दिया गया जानकारी होने पर व्यापारी ने साइबर पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की जिस पर साइबर पुलिस ने मु0अ0सं0 18/2024 धारा 318(4)/ 336(3)/ 338/ 340(2)/ 303(2)/ 61(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर जांच में जुट गयी और पुलिस ने आज अभियुक्त की गिरफ्तार किया है