रिपोर्ट -न्यूज़ डेस्क
आपको बताते चलें कि महराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक में यह स्थिति हो गई है कि अब अधिकारी से नही हो पा रहा विभागीय कार्य गांव की सफाई छोड़ कार्यालय में अटैच सफाई कर्मचारी कर रहे विभागीय काम अधिकारी खुद गांवो की स्वच्छता पर बाधक बने हुए हैं जिले के कई सफाई कर्मी अधिकारियों के बंगले व किचन संभालने में लगे हैं निचलौल ब्लॉक के गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है लेकिन अधिकारी कान में तेल डाल कर बैठे हुए हैं जहाँ पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने विगत कुछ दिन पहले आदेश किया था कि गांवो की सफाई सही ढंग से की जाए लेकिन उनके जिला अधिकारी के आदेश को भी खुठी पर टांग दे रहे हैं अधिकारी डीएम ने यह निर्देश जारी किया था कि सभी सफाई कर्मियों को गांव में समय देने का और गांव को स्वच्छ और खुशहाल बनाने का लेकिन वह सिर्फ दफ्तरों तक ही सीमित रह गया ।।
अब देखना यह है कि इस खबर को लेकर तेज तर्रार जिलाधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं ।।
बात नही समाचार से बनता है R भारत ।।