पनियरा के विकास के लिए संपूर्ण जीवन सदैव तत्पर रहूंगा : ज्ञानेंद्र सिंह।

आनन्द कुमार मिश्र
परतावल संवाददाता

पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड परतावल में दौलतपुर बनटांगिया – ग्राम पंचायत बभनौली के अन्तर्गत आवागमन के लिए केवल कच्चा मार्ग होने के कारण राहगीरों को आने जाने में दुर्गम मार्ग का सामना करना पड़ता था। खास करके बरसात में कीचड़ से सना हुआ कच्चा मार्ग होने के कारण राहगीरों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता। आम जनमानस को होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने उक्त मार्ग को सी०सी० रोड या इण्टरलाकिंग के लिए पनियरा-परतावल मुख्य मार्ग से दौलतपुर नर्सरी की दूरी 1 किमी० निर्माण कार्य कराने की संस्तुति प्रदान करते हुए धन अवमुक्त कराने की निवेदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!