बगल के घर में संदिग्ध परिस्थितियों घायल मिला मासूम इलाज के दौरान मौत जांच में जुटी पुलिस

संवाददाता राहुल मिश्रा

खबर महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र से है जहां एक गांव में बीती रात को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है एक मासूम अपने घर से निकल कर बगल के घर में खेलने गया था जिस दौरान वह मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गया।जिसकी सूचना बगल के घर वालों ने परिजनों को नहीं दिया काफी देर के बाद जब मासूम की मां ने मासूम की तलाश करने घर से निकली तो पता चला कि बगल के घर में युवक घायल पड़ा हुआ है जिसे देख मां चिल्ला चिल्ला कर रोने लगी शोर सुनकर अगल-बगल के लोग इकट्ठा हो गए बारात में आए बोलेरो के सहायता से मासूम की मां ने उसे सीएचसी निचलौल ले गई जहां पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल से मासूम को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया जानकारी के अनुसार ढेसो गांव के टोला रामनगर निवासी शब्बीर की तीन बच्चे हैं जो घर की माली हालत ठीक ना होने के नाते सऊदी अरब कमाने गए हुए हैं बच्चों में एक बड़ी बेटी की शादी हो गई हैं दूसरे नंबर पर उनका 14 वर्षीय पुत्र जान मोहम्मद और एक छोटी बच्ची है जान मोहम्मद कल शाम को खेलते हुए पड़ोसी के घर में चला गया जहां पर वह संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिला परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए लेकिन मासूम ने रास्ते में दम तोड़ दिया जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी गई है वही घटना की सूचना पाकर मासूम के पिता शब्बीर अंसारी सऊदी अरब से वापस आने सूचना मिली हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!