
सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। पुलिस लाइन चौराहे के व्यापारियों ने केंद्र सरकार से मांग की पाकिस्तान पे कड़ी कार्रवाई की मांग करते
आज जीजीआईसी पुलिस लाइन के व्यापारियों ने पाकिस्तान समर्थित नामर्द और कायर आतंकियों द्वारा निहत्थे मासूमो की पहलगाम में हुई हत्याओं के विरोध में आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार को जीजीआईसी चौराहा कानपुर रोड पर यहां के स्थानीय व्यापारियों और निवासियों द्वारा आतंकी देश पाकिस्तान और उसके समर्थकों के पुतले को पहले जूते मारे गए फिर पुतला फूंका गया। लोगों में मासूमों की नृशंस हत्या को लेकर के बड़ा ही आक्रोश भरा हुआ है वास्तव में यह एक नामर्दगी और कायराना हरकत है। विरोध के रहे लोगों ने कहा कि हम सबकी भारत सरकार से यही अपील है कि इस बार आर् पार का युद्ध करके इस पाकिस्तान जैसे आतंकी देश का इस विश्व के नक्शे से नामोनिशान मिटा दिया जाए ताकि पूरा विश्व शांति से रह सके। इस अवसर पर। डॉ रमेश श्रीवास्तव जी, डॉ सुनील त्रिवेदी, डॉ आशीष श्रीवास्तव ,डॉक्टर के सी चौधरी, डॉ क्रांति कुमार सिंह,प्रवीण मिश्रा, सचिन शुक्ला ,शशिकांत जी ,अमित कुमार ,दीपू कश्यप,सौरभ पाल, गोलू ,वीरू श्रीवास्तव ,संतोष चौधरी,मनु पाल, अशोक तिवारी ,नितीश श्रीवास्तव, संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे,